जमशेदपुर. जेएफसी यूथ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में जेएफसी यूथ की टीम ने क्लासिक-8 लक्ष्मीनगर को 2-0 से शिकस्त दी. जेएफसी यूथ की ओर से शागोलसेम आर मेतेइ और लाउमसंगजुलाल ने एक-एक गोल किया. छोटानागपुर फुटबॉल क्लब को एस जुबैर आलम फेयर प्ले अवॉर्ड दिया गया. टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले जयपाल सिंह सिरका को पी विजय कुमार मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गयी. टूर्नामेंट में बेहतरीन गोलकीपिंग करने वाले जय सिंह सोरेन को रमेश मेहता मेमोरियल ट्रॉफी दी गयी. पुरस्कार वितरण समारोह में जेएसए के सचिव वी रामकृष्णा, टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स अधिकारी विवेक प्रसाद, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो शफीक, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन एसबी सिंह, जेएफसी के मैनेजर रोहित कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है