टाटा स्टील ने की गोलों की बारिश, दागे 14 गोल
जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में ठक्कर बप्पा क्लब को 14-0 से रौंद
जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में ठक्कर बप्पा क्लब को 14-0 से रौंद दिया. टाटा स्टील की टीम ने शुरुआत से ही ठक्कर बप्पा क्लब पर दबाव बनाये रखा. टाटा स्टील ओर से विकास नायक (11वेें, 45वें, 45वें) , कुंजन टूडू (6वें, 76वें, 83वें) और नाथो मुर्मू (69वें, 70वें और 80वें) हैट्रिक गोल किये. विक्रम किस्कू (19वें, 35वें), सुनील लोहार (22वें, 34वें) ने दो-दो और बासेत हांसदा (71वें मिनट) ने एक गोल किया. गुरुवार को झारखंड स्पोर्टिंग क्लब का सामना जेएफसी रिजर्व से टेल्को में साढ़े तीन बजे से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है