13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स, बूथ पर विशेष सुरक्षा

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स, बूथ पर विशेष सुरक्षा

– संवेदनशील और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जिला बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती

– हर दिन पुलिस फोर्स कर रही है फ्लैग मार्च

 

फोटो- 10 फ्लैग मार्च

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

विधान सभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी जिला पुलिस की ओर से कर ली गयी है. पुलिस की ओर से पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए सभी बूथ के अलावे कई अन्य जगहों पर फोर्स को तैनात किया गया है. जिले के देहात क्षेत्र में स्थित बूथ पर फोर्स का भेज दिया गया है. अन्य मतदान केंद्र पर फोर्स को जल्द तैनात किया जायेगा. रविवार को ग्रामीण एसपी ऋभभ गर्ग के नेतृत्व में जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा,बोड़ाम में पैदल मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.

——-

इसके अलावे जिले के सभी वरीय अधिकारी और थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए फोर्स तैनाती की योजना बनाई गयी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिह्नित कर उस पर जिला पुलिस बल के साथ साथ अर्द्ध सैनिक बल फोर्स को तैनात किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर जिला और राज्य की पुलिस की अलावे कई पैरा मिलिट्री फोर्स को भी बड़ी संख्या में बुलाया गया है. जिले के संवेदनशील बूथ और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स के पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है. इन क्षेत्रों के लगातार गश्ती करने और हर छोटी- बड़ी हरकतों पर विशेष रूप से नजर रखने का आदेश दिया गया है. चुनाव के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय रह कर ड्यूटी करने का आदेश भी जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर मतदान के लिए लोग बिना भय के डर से बाहर निकले इसके लिए जिला पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स लगातार अलग अलग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें