21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रंक एंड ड्राइव व रैश ड्राइविंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ड्रंग एंड ड्राइव व रस ड्राइविंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, 32 जगहों पर बना चेकिंग प्वाइंट

हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की विशेष तैयारी

शहर में 32 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट

फोटो- ऋषि तिवारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

अगर आप नये साल का जश्न मनाने जा रहे हैं और नशे में हैं या फिर रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जायें. क्योंकि नये वर्ष में हुड़दंगियोंं को रोकने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने विशेष तैयारी की है. ऐसी स्थिति में चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह भी संभव है कि आपको नये साल का पहला दिन हाजत में बिताना पड़े.

नये वर्ष के स्वागत के दौरान शहर में विधि-व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए जमशेदपुर पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस सबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से ही नये वर्ष का जश्न शुरू हो जाता है. ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग और एंटी क्राइम चेकिंग की जायेगी. इसके लिए शहर में 32 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. 31 दिसंबर को रात नौ बजे से 12 बजे तक और एक जनवरी की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक शहर में 32 जगहों पर चेकिंग की जायेगी. ऐसे में नशे में या फिर नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

सिटी एसपी ने बताया कि स्टंट करने और सड़क पर हुडदंग मचाने वालों के लिए तीन बाइक दस्ते का गठन किया गया है. जिसमें नौ बाइक शामिल हैं. ये बाइक दस्ता स्टंट वाले रास्ते जैसे मरीन ड्राइव, कदमा सोनारी लिंक रोड व अन्य जगहों पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावा सभी पीसीआर वैन, बाइक पेट्रोलिंग को भी चौक- चौराहों पर सक्रिय होकर ड्यूटी करने का आदेश दिया गया है. एंटी क्राइम चेकिंग के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी. होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को भी कहा गया है कि अगर उनके परिसर में नशा का सेवन करते हुए कोई पकड़ा जाता है, तो संचालक को भी दोषी माना जायेगा. उस पर भी कार्रवाई होगी. शहर के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. गोताखोरों को भी तैनात किया जायेगा.

तीन दिन जुबिली पार्क से वाहनों के प्रवेश पर रोक :

नये वर्ष के आगमन के साथ ही जुबिली पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. ऐसे में 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक जुबिली पार्क में किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है, ताकि लोग जुबली पार्क में अपने परिवार के साथ नववर्ष का आनंद उठा सके. ऐसे में साकची – बिष्टपुर से आने-जाने वाले लोगों को बाग ए जमशेद या गरमनाला रोड से होकर आना-जाना करना होगा.

31 दिसंबर और एक जनवरी को भारी वाहनों के परिचालन पर रोक :

नये वर्ष को लेकर कुछ यातायात परिचालन में बदलाव किया गया है. 31 दिसंबर की शाम पांच बजे से रात दो बजे तक और एक जनवरी 2025 को सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक बस को छोड़ भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें