Jharkhand News: टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ है. इसके तहत अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती और सुमित दास महामंत्री बने हैं. यूनियन के 19 नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों में से 17 कमेटी मेंबर्स की सहमति से नयी कार्यकारिणी का गठन मंगलवार (31 मई, 2022) की शाम कर लिया गया.
कंपनी के कर्मचारी ने चुना यूनियन का अध्यक्ष
नयी कार्यकारिणी में यूनियन का कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश महतो, वाइस प्रेसिडेंट सुमित पाल, ज्वाइंट जनरल सेक्रेंटरी श्रीनिवास, सहायक सचिव उज्जवल दास, आई राम मूर्ति राजू , प्रमोद कुमार राय और कोषाध्यक्ष शशि शेखर शुक्ला को चुना गया. पहली बार टाटा कमिंस की टीसी कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष कंपनी के कर्मचारी चुने गये.
पहली बार नहीं हुआ को-ऑप्शन
अब तक को-ऑप्शन के माध्यम से यूनियन का अध्यक्ष गैर कर्मचारी को चुना जाता रहा है. रविवार को यूनियन का चुनाव कराया गया था. टीसी कर्मचारी यूनियन का पहले बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह अध्यक्ष थे. दिवंगत इंटक नेता राजेंद्र सिंह के निधन के बाद यूनियन सदस्यों ने कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को यूनियन का अध्यक्ष चुना था, लेकिन पूर्व महामंत्री अरुण कुमार की बर्खास्ती के बाद टाटा कमिंस प्रबंधन और यूनियन अध्यक्ष अनूप सिंह के बीच दूरियां बढ़ गयी. जिसके कारण पहली बार कर्मचारियों के बीच से यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया. यूनियन के गठन के बाद पहली बार को-ऑप्शन नहीं हुआ. जिससे कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह अध्यक्ष नहीं चुने जा सके.
नव निर्वाचित कमेटी मेंबर
आई राम मूर्ति राजू, मनोज सिंह, रंजन कुमार, सुमित कुमार, अनंता मुखर्जी, अनिल सिंह, दीप्तेंदु चक्रवर्ती, एहसान अहमद सिराजी, उज्ज्वल दास, रंजन कुमार पांडेय, सुमित पॉल, प्रमोद कुमार राय, रामाकांत करुआ, कामेश्वर पांडेय, प्रकाश महतो, शशि शेखर शुक्ला, श्रीनिवास, अजीत कुमार सिंह और माया शर्मा मुख्य हैं.
Posted By: Samir Ranjan.