सोनारी : डोबो पुल से नदी में कूदने वाले पूर्व बैंक मैनेजर का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी व पूर्व बैंक मैनेजर आदित्य राणा उर्फ रंजन का रविवार को भी पता नहीं चला. सोनारी थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से सुवर्णरेखा नदी में आदित्य राणा की तलाश की, लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चल पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 8:58 PM

एनडीआरएफ की ली जायेगी मदद, पुलिस ने डीसी को लिखा पत्र

सोनारी के डोबो पुल से शनिवार को लगा दी थी छलांग

जमशेदपुर :

सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी व पूर्व बैंक मैनेजर आदित्य राणा उर्फ रंजन का रविवार को भी पता नहीं चला. सोनारी थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से सुवर्णरेखा नदी में आदित्य राणा की तलाश की, लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चल पाया. इस दौरान आदित्य राणा उर्फ रंजन के परिजन भी नदी किनारे डटे रहे. सोनारी पुलिस आदित्य राणा की तलाश के लिए एनडीआरएफ की मदद लेगी. इसके लिए सोनारी थाना की पुलिस ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. इधर, दो दिनों बाद भी रंजन का पता नहीं चलने से घरवाले काफी परेशान हैं.

गौरतलब है कि शनिवार की सुबह सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी आदित्य राणा ने सोनारी डोबो पुल से नदी में छलांग लगा दी थी. इससे पहले उन्होंने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया था. आदित्य राणा पूर्व में गुजरात में बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर मैनेजर थे. तीन वर्ष पूर्व मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. दो वर्ष पूर्व रंजन की मां का निधन हो गया. जिसके बाद से वे डिप्रेशन में रहते थे. रंजन ने शादी भी नहीं की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version