पूर्व CM रघुवर दास पहुंचे गुजरात, कहा- झूठे वादों के बहकावे में न आए, झारखंड की जनता आज देख रही हश्र

चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के सूरत गये झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने लोगों से झूठे बहकावे में नहीं आने की अपील की. कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता झूठे वादे के बहकावे में आकर सत्ता पक्ष को चुना, उसका खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ रहा है.

By Samir Ranjan | November 18, 2022 11:16 PM
undefined
पूर्व cm रघुवर दास पहुंचे गुजरात, कहा- झूठे वादों के बहकावे में न आए, झारखंड की जनता आज देख रही हश्र 4
चुनाव प्रचार के लिए सूरत पहुंचे रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे. चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद सूरत के कतारगाम विधानसभा में वार्ड नंबर-छह के बालुभाई जांजमेरा के घर से डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत किया. इस दौरान काफी संख्या में मतदाताओं से मिलते हुए उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि मतदाताओं में भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह है. यहां मतदाताओं में भाजपा सरकार के किए गए कार्यों को लेकर काफी संतोष है.

पूर्व cm रघुवर दास पहुंचे गुजरात, कहा- झूठे वादों के बहकावे में न आए, झारखंड की जनता आज देख रही हश्र 5
झूठे वादे के बहकावे में न आएं

शाम को कतारगाम विधानसभा में विशाल जनसभा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया जी के साथ संबोधित किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झूठे वादों के बहकावे में न आएं, क्योंकि झारखंड की जनता झूठे वादे के बहकावे में आकर आज खुद को ठगा महसूस कर रही है.

पूर्व cm रघुवर दास पहुंचे गुजरात, कहा- झूठे वादों के बहकावे में न आए, झारखंड की जनता आज देख रही हश्र 6
भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुने

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि चुनाव के समय ये पार्टियां बड़े-बड़े और झूठे वादे करती हैं और चुनाव के बाद बहानेबाजी करती हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुने और गुजरात के विकास की गति को बरकरार रखें. इस अवसर पर कतारगाम के प्रत्याशी सह राज्य सरकार में नगर विकास मंत्री विनोद भाई मुरारिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version