17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जमशेदपुर में डेंगू प्रभावित क्षेत्र का पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया दौरा, घर-घर चल रहा सर्च अभियान

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोग परेशान हैं. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के डेंगू प्रभावित बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान से जुड़े कॉरपोरेट अस्पताल में डेंगू प्रभावित मरीजों का इलाज करने की मांग की.

Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर के डेंगू प्रभावित बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बिरसानगर के जोन नंबर-वन बी के माछपाड़ा निवासी बालिका स्वर्गीय विशाखा पाणि के परिजनों से मुलाकात की. विशाखा पाणि की मौत तीन सितंबर, 2023 को डेंगू से हो गयी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत पुण्यात्मा के शांति की प्रार्थना कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, उन्होंने लक्ष्मी नर्सिंग होम एवं बिरसानगर जोन नंबर-छह निवासी स्वर्गीय अशोक घोष के परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. क्षेत्र के दौरा करने के क्रम में उन्होंने डेंगू से प्रभावित परिवार मुकेश मिश्रा के यहां जाकर परिवारजनों से मुलाकात की.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तापक्ष को लोगों की चिंता नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से बिरसानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की शिकायत की. स्थिति से तत्काल निपटने का आग्रह किया. साथ ही आयुष्मान से जुड़े कॉरपोरेट अस्पतालों में डेंगू प्रभावित मरीजों की चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर डीसी ने आश्वस्त किया कि बिरसानगर में शीघ्र दवा छिड़काव के लिए टीम भेजी जायेगी. इस दौरान बीजेपी बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, तापस कर्मकार, मुकेश मिश्रा, कोकण पांडे, मनीष पांडे, विकास साहू, बापन बनर्जी, सुशांतो साहू, ओंकार सिंह, संजय पाल, डॉ भोला, भानु प्रताप व अन्य मौजूद रहे.

Also Read: PHOTOS: साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- राज्य के नौजवान चिंता न करें, सरकार है आपके साथ

डेंगू को लेकर घर-घर चल रहा है सर्च अभियान, हो रही फॉगिंग

इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते डेंगू के मामले को रोकने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, सार्वजनिक स्थलों, घरों और अन्य संस्थानों में साफ-सफाई के साथ लगातार सर्वे किया जा रहा है. वहीं, फॉगिंग के माध्यम से मच्छर जनित रोग पर अंकुश लगाने के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर टास्क फोर्स की टीम द्वारा डेंगू पॉजिटिव पाये गये लोगों के घर और आसपास के घरों में सर्च अभियान चलाकर कुलर, प्लास्टिक के खुले बोतल, डिब्बे, छत पर जल जमाव, बिना ढक्कन के पानी की टंकी, घर के बाहर रखे फेंके टायर, कंस्ट्रक्शन साइट एवं टूटे बर्तन में जमा पानी आदि की सघन जांच की जा रही. इसके साथ ही नालियां तथा साफ सफाई कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.

डीसी ने सावधानी बरतने की अपील की

उपायुक्त ने कहा कि घर में रखे कूलर, गमलों, टायर, बोतल आदि में जमा पानी को समय-समय पर साफ करते रहें, मच्छर के काटने से बचने के लिए लंबे बाजू के कपड़े पहनें व मच्छरदानी का उपयोग करें. उन्होंने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के दौरान किसी भी घर, संस्थान, प्रतिष्ठान आदि में डेंगू लार्वा पाये जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना वसूलने का निर्देश नगर निकाय पदाधिकारियों को दिया गया है.

Also Read: झारखंड : जागो प्रशासन जागो! चाईबासा में जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर रहे लोग, नहीं ले रहा कोई सुध

पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले डेंगू के 27 पॉजिटिव मिले, 74 को अस्पताल से मिली छुट्टी

दूसरी ओर, जिले में मंगलवार को 209 लोगों की जांच रिपोर्ट जिला सर्विलेंस विभाग को मिली. इनमें 27 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये. इनमें मानगो के नौ, चाकुलिया के आठ, घाटशिला व साकची के दो-दो, बिष्टुपुर, गोविंदपुर, गोलमुरी, परसुडीह, टिनप्लेट व सोनारी के एक-एक मरीज शामिल हैं. मंगलवार को शहर के अलग-अलग अस्पतालों से 74 मरीजों को छुट्टी दी गयी. साथ ही आज शहर के अलग-अलग अस्पताल में डेंगू का इलाज करा रहे 51 संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इनमें 21 चाकुलिया के रहने वाले हैं. जिले में अबतक 3340 सैंपल की जांच की गयी जिनमें 504 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. वर्तमान में 247 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा, 08 आइसीयू में, 239 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें