Loading election data...

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने समर्पण निधि में डेढ़ लाख का किया सहयोग, बोले- श्री राम मंदिर निर्माण से भव्य एवं दिव्य भारत का होगा उदय

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने समर्पण निधि में 1,51,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के पीछे वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष है. वर्षों पहले हमारे पूर्वजों द्वारा देखे गये सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने साकार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 9:02 PM

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जमशेदपुर शहर के सभी लोग समर्पण निधि में बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दे रहे हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि अभियान में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1,51,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंप समर्पण निधि में सहयोग किया.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने समर्पण निधि में 1,51,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के पीछे वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष है. वर्षों पहले हमारे पूर्वजों द्वारा देखे गये सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने साकार किया है.

पूर्वी सीएम श्री दास ने कहा कि जिस राष्ट्र ने श्रीराम को अपना पूर्वज, अपना कुटुंबपति, अपना पुरोधा, अपना प्रभु, अपना नीतिनियंता और अपना आदर्श माना हो उस समाज में रामकाज करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है. नि:संदेह भव्य मंदिर निर्माण रामकाज ही है.

Also Read: 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सुनवाई में तेजी लाने की अपील, झारखंड राज्यपाल, सीएम और आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान समर्पित कर रहे हैं. यह अवसर गौरवपूर्ण है. इस दौरान समर्पण निधि अभियान के प्रमुख जनार्दन पांडेय, विहिप महानगर अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी, हरेराम ओझा, खजांची लाल मित्तल, संजय सिन्हा, संजय तिवारी, देवेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, प्रेम झा व अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version