जमशेदपुर : भाजपा में 13 को शामिल होंगे पूर्व विधायक अरविंद सिंह
आदित्यपुर निवासी सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी. रांची में गुरुवार को बाबूलाल मरांडी से मुलाकात के बाद तिथि कर दी गयी.
जमशेदपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह 13 फरवरी को भाजपा में शामिल होंगे. इस अवसर पर चांडिल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. उन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी खुद चांडिल पहुंचेंगे. इसके अलावा रांची के सांसद संजय सेठ समेत पार्टी के अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे. बाबूलाल मरांडी पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाले थे, तो अरविंद सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत जमशेदपुर समेत आदित्यपुर में कई जगह पर किया गया था. इस कारण उनकी शुरू से बाबूलाल मरांडी के साथ काफी प्रगाढ़ता है. भाजपा में शामिल होनेवाले अरविंद सिंह ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
विधायक दल के नेता अमर बाउरी से जमशेदपुर सर्किट हाउस में मिले
आदित्यपुर निवासी सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी. रांची में गुरुवार को बाबूलाल मरांडी से मुलाकात के बाद तिथि कर दी गयी. इसके बाद वे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से उनकी मुलाकात हुई. झारखंड की मौजूदा राजनीतिक हालात के अलावा पार्टी संगठन की मजबूती सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. मिलन समारोह कोल्हान भाजपा के भी काफी नेताओं को अरविंद सिंह व सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा कमेटी ने आमंत्रित किया गया है.