पूर्व विधायक मेनका सरदार स्वस्थ होकर घर लौटी

पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार को सोमवार को टीएमएच से छुट्टी मिल गयी. 22 अगस्त को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:00 PM

जमशेदपुर

:

पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार को सोमवार को टीएमएच से छुट्टी मिल गयी. 22 अगस्त को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस दौरान सोमवार को सांसद विद्युत वरण महतो उनसे मिलने टीएमएच पहुंचे. स्वस्थ होकर घर लौटने के दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार ने सबसे पहले सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वह अब बिलकुल स्वस्थ है और कल से ही पार्टी का काम करना शुरू कर देंगी. इस मौके पर विभीषण सिंह सरदार, घाघीडीह मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, संजय सिंह, धर्म सिंह वालिया, विनय सिंह, विनोद सिंह एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version