Jharkhand Chunav 2024: झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर उनके नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे’ पर स्थिति साफ करने को कहा है. महतो ने कहा कि इस नारे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी समर्थन किया है. बीजेपी भी इस नारे के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है.
क्या कहा शैलेंद्र ने
शैलेंद्र महतो ने पत्र लिखकर कहा कि उनकी समझ में इस नारे का दो अभिप्राय है. पहला है – यदि यह नारा समूचे देशवासियों की एकता के लिए है, तो यह अति उत्तम है, और दूसरा है – यदि यह सिर्फ हिंदू समुदाय से वोट लेने के लिए है, तो देश पर कुठाराघात है. योगी से उनका सवाल है कि उपरोक्त दोनों में से किसके लिए आपने यह नारा दिया है, स्पष्ट करना चाहिए. यदि उन्होंने सिर्फ हिंदू का वोट प्राप्त करने के लिए यह नारा दिया है, तो यह निश्चित रूप से उन्मादी है. अगर आज हम आपके उन्माद अभियान को देखते हुए चुप रहें, तो कल हम सब देशवासी अराजकता की स्थिति में पहुंच जायेंगे. भारतीय राजनीतिज्ञों से महतो ने अपील करते हुए कहा कि सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध आदि जितने भी मत पंथ के लोग हैं, इनमें सांप्रदायिकता का भाव भरकर वोट प्राप्त करने का विचार समाप्त किया जाये.
क्या है मामला
बता दें इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. अपने भाषणों में योगी आदित्यनाथ लगातार ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे लगा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भी एक रहेंगे सेफ रहेंगे के नारे लगा रहे हैं. इन बयानों से दोनों लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं.