जमशेदपुर. पूर्व रणजी क्रिकेटर संदीप दास (72) का शनिवार को निधन हो गया. अविभाजीत बिहार के लिए सात रणजी मैच में 285 रन बनाने वाले संदीप दास उम्र संबंधित बीमारी से ग्रसित थे. वह अपने पीछे पत्नी, बेटा व बेटी को छोड़कर गयें हैं. टाटा स्टील खेल विभाग से रिटायर्ड होने बाद वह जी टाउन क्लब में भी अपनी सेवा दे रहे थे. संदीप दास के नाम सबसे ज्यादा उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का रिकॉर्ड था. जिसको बाद में प्रवीण तांबे ने तोड़ा था. रविवार को सोनारी स्थित रोड नंबर छह से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. जेएससीए के सदस्य संदीप दास के निधन पर पूरा खेल जगत शोकाकुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है