मंत्री बन्ना गुप्ता ने 5.81 करोड़ की 40 योजनाओं का किया शिलान्यास

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को 40 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 1 सौ 78 रुपये है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:02 PM

40 योजनाओं में नगर विकास एवं आवास विभाग के अमृत 20 की निधि से विभिन्न योजनाएं भी शामिल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को 40 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 5.81 करोड़ रुपये है.

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित होने वाली 40 योजनाएं नगर विकास एवं आवास की विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से विभिन्न योजनाएं शामिल हैं. इसमें नागरिक सुविधा से जुड़ी 15 योजनाओं पर 2.25 करोड़, सड़क परिवहन मद की 24 योजनाओं पर 2.87 करोड़ तथा अमृत 20 मद की एक योजना पर 67.80 लाख खर्च होंगे. इन योजनाओं में मुख्य रूप से सामुदायिक भवन का निर्माण, सौंदर्यीकरण, छठ घाट का निर्माण, तालाब निर्माण, सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि प्रमुख है. शिलान्यास के दौरान जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, अभियंता संजय कुमार, इरशाद हैदर, अमित प्रसाद, बिनोद रजक आदि मौजूद थे.

विकास का कार्य न रुका था, न रुकेगा : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा, जनता को सभी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है. विकास का कार्य न रुका था न रुकेगा. वे व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्ले, सोसाइटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिलते हैं और ऑन स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करते हैं.

योजनाएं —- प्राक्कलित राशि

– 15 नागरिक सुविधा की योजनाएं — 2,25,73,641.00

– 24 सड़क परिवहन की योजनाएं — -2,87,53,168.00

– अमृत 20 मद एक योजनाएं —- 67,90,369.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version