24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: अब सोशल साइट पर बच्चों की क्लास लेंगे सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार, बच्चों को दिए कई टिप्स

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने JEE Mains परीक्षा पैटर्न पर सवाल उठाए हैं. कहा कि जेईई मेन-एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा से ग्रामीण प्रतिभाओं को नुकसान हो रहा है. श्री कुमार ने प्रभात खबर से खास बातचीत करते हुए केंद्र सरकार से हाइब्रिड मॉडल में परीक्षा आयोजित कराने की अपील की है.

Jharkhand News: JEE Main and Advance की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जेइइ एपेक्स बोर्ड (JEE Apex Board) का गठन किया गया है. वर्ष 2022 और 2023 में IIT, NIT और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में होने वाली JEE की प्रवेश परीक्षा के लिए 19 सदस्यीय एपेक्स बोर्ड (Apex Board) का गठन हुआ है. नये बोर्ड द्वारा जेइइ मेंस के पहले चरण की परीक्षा 20 जून को होगी. इस परीक्षा के पैटर्न पर सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने सवाल खड़ा किया है.

प्रभात खबर से की खास बातचीत

जमशेदपुर पहुंचे आनंद कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि देश की आबादी के करीब 70 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं. ग्रामीण बच्चे मेधावी होते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते. वे कंप्यूटर एवं लैपटॉप फ्रेंडली नहीं हैं. गरीबी एवं उनका टेक्नो फ्रेंडली नहीं होना उनके IIT संस्थानों में प्रवेश नहीं करने का बड़ा कारण बन रहा है, क्योंकि देश में अब जेइइ मेन एवं एडवांस (JEE Main and Advance) की परीक्षा अॉनलाइन होने लगी है.

हाइब्रिड मॉडल में कराएं परीक्षा

उन्होंने कहा कि शहर के बच्चे संसाधनों से लैस होते हैं. वे पूर्व से ही अॉनलाइन परीक्षा में सैकड़ों बार शामिल हो चुके होते हैं. जिससे उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा में परेशानी नहीं होती है. वहीं, ग्रामीण बच्चे सवालों का हल आने के बावजूद कंप्यूटर फ्रेंडली नहीं होने के कारण बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. श्री कुमार ने केंद्र सरकार ने अनुरोध किया कि सरकार हाइब्रिड मॉडल ( जिसे ऑनलाइन देना है वो ऑनलाइन और जिसे ऑफलाइन परीक्षा देना हो वे ऑफलाइन परीक्षा दें) में परीक्षा कंडक्ट कराएं, ताकि सभी को एक समान मौका मिल सके.

Also Read: Jharkhand News: देवघर जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 14 जून को, जानें पूरा समीकरण

आनंद का अब दिखेगा ऑनलाइन अवतार

आनंद कुमार ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने महसूस किया कि अगर ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचना है, तो ऑनलाइन मॉडल में खुद को कन्वर्ट करना ही होगा. अब तक वे पटना में ऑफलाइन क्लास लेते रहे हैं, लेकिन वक्त की डिमांड के अनुसार वे अपने क्लास लेने के पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. अगले छह माह में वे अॉनलाइन मोड में शिफ्ट हो रहे हैं. इस पर पिछले डेढ़ साल से लगातार कार्य किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि वे पटना में सुुपर-30 पूर्ववत चलाएंगे, लेकिन अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने के उद्देश्य से अन एकेडमी, खान एकेडमी के खान सर की तर्ज पर यू-ट्यूब समेत अन्य सोशल साइट पर बच्चों की क्लास लेंगे. इस क्लास को बच्चे 100 रुपये में ही कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा दान के उद्देश्य से ये शुरुआत की जा रही है. अगले छह माह में इसे लॉन्च कर दी जाएगी.

आनंद कुमार ने वेदांता के बच्चों को दिए कई टिप्स

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने साकची स्थित वेदांता कोचिंग इंस्टीट्यूट के बच्चों की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने जेइइ मेन एडवांस एवं नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति मोटिवेट किया. कहा कि वे अगर मन लगाकर खूब मेहनत से पढ़ेंगे, तो कोई भी बाधा उन्हें सफलता हासिल करने से रोक नहीं सकती है. उन्होंने रोचक अंदाज में बच्चों से कई सवाल भी किए. साथ ही सुपर-30 की स्थापना से जुड़ी बातें भी बतायी. इससे पूर्व कोचिंग संस्थान के शिक्षक धीरज विशाल ने बताया कि वेदांता द्वारा 30 गरीब बच्चों को रहने, खाने-पीने के साथ ही इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की नि:शुल्क तैयारी करवायी जायेगी. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी है. वहीं, रविशेक कुमार ने बताया कि गरीब बच्चों को चिह्नित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. दो राउंड की लिखित परीक्षा के बाद अभिभावकों का इंटरव्यू लेने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति की जांच कर मेधावी बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई करायी जाएगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: सरायकेला के आदित्यपुर में आकाश को अपराधियों ने मारी गोली, TMH में भर्ती, भाई के हत्याकांड का है गवाह

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें