नक्शा विचलन करने वाले सोनारी में चार भवन व दुकानें सील
Four buildings, shops sealed in Sonari due to map deviation
-भवन मालिकों को पार्किंग एरिया में तब्दील करने की नोटिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शुक्रवार को नक्शा विचलन के खिलाफ सोनारी में अभियान चलाया. इस दौरान चार भवनों व दुकानों को सील किया. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने बेसमेंट में पार्किंग के बजाय कॉमर्शियल इस्तेमाल करने वाले भवनों को सील किया. सीलिंग के बाद भवन मालिकों को बेसमेंट को पार्किंग एरिया में तब्दील करने का नोटिस घर पर चिपकाया. नोटिस में सभी भवन मालिकों को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा है. अभियान कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें गणेश, प्रकाश, विनोद तिवारी, कृष्णा राम आदि शामिल थे. केस नंबर 1सोनारी वेस्ट लेआउट, होल्डिंग नंबर 68, प्रवीण कुमार सिंह : अवैध रूप से सैलून दुकान का संचालन किया जा रहा था. जमशेदपुर अक्षेस ने यहां दो दुकानों को सील किया.
केस नंबर 2सोनारी ले आउट एरिया में होल्डिंग नंबर 63, भवन मालिक एससी बागची : यहां दुकान संचालन किया जा रहा था. जमशेदपुर अक्षेस ने दुकानों को सील किया.
केस नंबर 3सोनारी में होल्डिंग नंबर 62 विजय प्रसाद व संजय प्रसाद दुकान बना रहे थे, दुकानों को सील किया गया.
केस नंबर 4सोनारी मरारपाड़ा होल्डिंग नंबर 418 कावेरी लाल, पार्किंग स्थल पर दुकान होने पर सीलिंग की गयी.