वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड मजदूर यूनियन ने टाटा मोटर्स कंपनी में काम करने वाली सेफ पैक कंपनी के चार ठेका मजदूरों की फाइनल राशि दिलाने की मांग श्रम अधीक्षक अविनाथ ठाकुर से की थी. इस संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा गया था. श्रम अधीक्षक के आदेश पर चारों ठेका कर्मियों को फाइनल राशि का चेक सौंपा गया. इसमें कृष्ण सरदार को 47300 रुपये, रोनित फ्रांसिस को 49000 रुपये, आकाश सरदार को 47000 रुपये एवं दीपक चौधरी को 37000 रुपये का चेक दिया गया. सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने बताया कि चार महीने की लड़ाई के बाद चारों ठेका मजदूरों को उनका हक दिलाया गया है. चेक वितरण के दौरान राजेश सामंत, पिंकी सिंह, शिव लोहरा, सोनू श्रीवास्तव, लक्ष्मण मुंडा, छोटे सरदार, दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है