Jamshedpur news.
धातकीडीह लेक को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है. इसके तहत लेक में चार फव्वारा लगा दिया गया है. पहले से दो फव्वारा लगा था, जिसमें दो और फव्वारा लगाया गया है. पांचवां फव्वारा भी लगाया जा रहा है. मछलियों की लगातार हो रही मौत और एरिया के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके तहत 10 फीट ऊंचा तक फव्वारा जायेगा. इसमें सात तरह की लाइट लगायी गयी हैं, जिसको आरजीबी लाइट कहा जाता है. एजेंसी द्वारा अंडरवाटर काम किया गया है और यहां फव्वारा लगाया गया है. फव्वारा को लगाने के लिए काफी दिनों से काम चल रहा है, जिसका टेस्टिंग पूरा कर लिया गया है. अब पांचवां फव्वारा भी लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है