सुवर्णरेखा व खरकई नदी का बढ़ा जलस्तर
जमशेदपुर :
मंगलवार को चांडिल डैम व गालूडीह बराज के चार-चार फाटक खोले गये. वहीं सोमवार रात व मंगलवार दिन को हुई रूक-रूक कर बारिश के कारण सुवर्णरेखा व खरकई नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की है. जमशेदपुर बाढ़ सेल के आकड़े के मुताबिक मंगलवार की शाम चार बजे तक खरकई नदी खतरे के निशान से सवा दो मीटर व सुवर्णरेखा नदी सवा चार मीटर नीचे बह रही थी. दूसरी ओर चांडिल डैम डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को चांडिल डैम के चार रेडियल फाटक खोलकर 319.75 क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा गया, जबकि कैनाल में 20.71 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया. इसी तरह चांडिल डैम से कुल 340.46 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया. वहीं गालूडीह बराज के चार स्पिलवे गेटों खोलकर 922.12 क्यूमेक्स पानी नदी व कैनाल में छोड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है