24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट का तार गिरने से चेकडैम में नहा रहे दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-33 जाम, सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन से की संज्ञान लेने की अपील

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : एनएच 33 पिपला गांव में 11 हजार हाइटेंशन वोल्ट का तार चेकडैम में गिरा. इससे नहा रहे एक किशोर, वृद्धा समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी. चारों पिपला गांव के थे. मरने वालों में दो युवक सहोदर भाई थे. घटना रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे की है. हालांकि चेकडैम नाला के किनारे नहा रहे वृद्धा को करंट लगने से हाथ-पैर कांप रहा था. घटना के कारण थोड़ी देर के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. फिर चेकडैम नाला से बेसुध हालत में चारों को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : एनएच 33 पिपला गांव में 11 हजार हाइटेंशन वोल्ट का तार चेकडैम में गिरा. इससे नहा रहे एक किशोर, वृद्धा समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी. चारों पिपला गांव के थे. मरने वालों में दो युवक सहोदर भाई थे. घटना रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे की है. हालांकि चेकडैम नाला के किनारे नहा रहे वृद्धा को करंट लगने से हाथ-पैर कांप रहा था. घटना के कारण थोड़ी देर के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. फिर चेकडैम नाला से बेसुध हालत में चारों को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

इधर, घटना की सूचना मिलने पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी घटना स्थल पहुंचे. फिर पिपला गांव के प्रभावित परिवारों से मिलकर हर संभव सहयोग करने व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फिर सांसद व विधायक एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर गांव के मुखिया यमुना सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे. बिजली के हाइटेंशन तार गिरने से चार लोगों की मौत के विरोध होने पर पिपला गांव के उग्र ग्रामीणों ने एनएच 33 जाम कर दिया था. इस कारण रांची बहरागोड़ा एनएच 33 हाइवे में दोनों ओर हजारों गाड़ियां खड़ी हो गयी थीं.

Also Read: ग्राउंड रिपोर्ट : पहाड़ पर बसे केवना गांव की कोरवा जनजाति के लोगों ने ग्रामीण डॉक्टरों से कराया इलाज, आर्थिक तंगी ऐसी कि अब किस्त में कर रहे पैसे का भुगतान

पत्रकारों से बातचीत में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मंगल कालिंदी ने मृतक के आश्रित को 10-10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. साथ ही सांसद श्री महतो ने विद्युत जीएम व जमशेदपुर डीसी से बात कर अंतिम संस्कार के लिए तुरंत आर्थिक सहयोग की भी मांग की. इधर, तत्काल राहत के रूप में चारों मृतकों के आश्रित को 10-10 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिया गया.

Also Read: JAC 10th-12th Result 2021 News : मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट तैयार करने के फार्मूला को अंतिम रूप देने में जुटा जैक, छठे विषय को लेकर फंसा पेच
Undefined
11 हजार वोल्ट का तार गिरने से चेकडैम में नहा रहे दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया nh-33 जाम, सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन से की संज्ञान लेने की अपील 2

कमल महतो छोटानागपुर विकास उच्च विद्यागलय शीलपहाड़ी 10 वीं कक्षा का छात्र था. पढ़ने-लिखने में होनहार था. रविवार छुट्टी के कारण वह सोकर देर से उठा था. घर से भाई को चेकडैम नाला में नहाकर जल्द आने की बात कहकर निकला था. करंट से कमल के साथ उसका विमल की भी मृत्यु हो गयी. पिपला गांव के मुखिया यमुना सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि चेकडैम नाला में घटना से दो घंटे पूर्व गांव के एक श्राद्धकर्म के संस्कार में करीब छोटे-बड़े, बुजुर्ग, महिला कुल एक सौ स्नान किये थे. उस वक्त घटना होती तो, इसकी हादसे की कल्पना नहीं की जा सकती थी.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown का कैसा है नजारा, सड़कों पर है सन्नाटा या रफ्तार से दौड़ रही हैं गाड़ियां, देखिए तस्वीरें

जमशेदपुर एरिया बोर्ड विद्युत जीएम प्रतोष कुमार ने बताया कि पिपला गांव में मरे चारों लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. घटना को लेकर जांच के आदेश दिये गये हैं. घटना स्थल पर कार्यपालक अभियंता व टीम को भेजा गया है. घटना के कारण पिपला समेत समूचे रुरल फीडर में बिजली अपराह्न सवा तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. तार को हटाने व नये खींचने का काम शुरू किया गया था.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown, लेकिन चतरा में स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से वैक्सीन लेने वालों का उमड़ा हुजूम, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां

चेकडैम नाला का पानी पीने के क्रम में एक गाय की मृत्यु मौके पर हो गयी. गाय भी पिपला गांव के ग्रामीण की थी. प्रभावित ग्रामीण ने गाय की करंट लगने से मृत्यु होने पर उचित मुआवजा की मांग की है. ग्रामीण ने गाय के मरने की सूचना मुखिया के अलावा बिजली विभाग के स्थानीय मिस्त्री व पदाधिकारी को दे दी है.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार थामने के लिए झारखंड में Complete Lockdown, गिरिडीह में मछली पकड़ने तालाब पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने खदेड़कर भगाया

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्रकारों को बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय दिशा की बैठक में निर्णय लिया गया था. गांव के तालाब, पोखर, कुआं आदि पानी के स्त्रोत वाली जगह से ऊपर से बिजली के तार, हाइटेंशन तार को हटाया जायेगा. एक साल बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होना दु:खद व आपत्ति जनक भी है.

Also Read: Monsoon In Jharkhand : झमाझम बारिश के साथ झारखंड में Monsoon ने की एंट्री, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पिपला गांव में दुखद घटना हुई है. एक परिवार के दो भाइयों की मौत हो गयी है. उसका परिवार खत्म हो गया. इस कारण मुख्यमंत्री इसे संज्ञान लेते हुए जल्द मुआवजा की घोषणा करें. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. घटना दोबारा कहीं नहीं हो, इस पर बिजली विभाग व प्रशासन चिंतन करें.

Also Read: Survey Report : सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गुमला में दो महीने में 1620 लोगों की हुई मौत, गांवों में बढ़ रहे शुगर, हाई बीपी व हार्ट के मरीज

झामुमो के सचेतक सह जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बिजली के तार चेकडैम नाला में टूटकर नीचे गिरने व पानी में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ने से नाला में नहान रहे पिपला गांव में बच्चा समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी है. चारों गरीब परिवार से हैं. मृतक के आश्रित को 10 लाख मुआवजा की मांग किया हूं.

Also Read: दोस्तों के साथ जंगल में शिकार खेलने निकले युवक को नक्सली समझकर लातेहार पुलिस ने मारी गोली, मौत से ग्रामीणों से आक्रोश, मृतक की मां ने लगाया ये आरोप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें