Loading election data...

टाटा जू में आयेंगे चार और तेंदुआ, एनाकोंडा को लेकर भी तैयारी, अस्पताल बनकर तैयार

नागपुर से तेंदुआ, चेन्नई से मगरमच्छ व जामनगर से आयेगा जेब्रा

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 8:54 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क (टाटा जू) में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार तेंदुआ नागपुर से लाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बदले टाटा जू से जानवरों को भेजा जायेगा. यहीं नहीं रेप्टाइल एरिया भी विकसित हो रहा है, जिसमें कई सांपों को रखा जायेगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एनाकोंडा सांप लाया जा रहा है. चेन्नई से मगरमच्छ लाया जा रहा है. इसके अलावा चार और मगरमच्छ भी लाने के लिए हरी झंडी सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने दे दी है. टाटा जू से मैंड्रिल को वहां शिफ्ट किया जायेगा, जिसके बाद इस जानवरों को लाया जा रहा है. जेब्रा जामनगर से लाया जा रहा है. योजना के मुताबिक अगस्त माह से लेकर अक्तूबर माह के बीच सारे जानवर आ जायेंगे. इस बीच टाटा जू का अपना जानवरों का अस्पताल भी बनाया जा रहा है. इसका काम पूरा कर लिया गया है. यह डेडिकेटेड अस्पताल तैयार किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगस्त माह में इसका उद्घाटन भी हो जायेगा. नये बाड़े भी बनाये जा रहे हैं. इसके तहत तितलियों का नया पार्क बनाया जा रहा है.

नये जानवर जल्द आयेंगे : डिप्टी डायरेक्टरजू के उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) नइम अख्तर ने बताया कि गाइडलाइन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नये जानवर लाये जा रहे हैं. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. नये बाड़े और अस्पताल री-डेवलपमेंट के तहत शुरू हो जायेंगे. यह प्रक्रिया चल रही है और नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक पूरी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version