35 में से चार लोगों की है ट्रैवल हिस्ट्री एसडीओ ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद
जिले के लिए शनिवार को राहत की खबर रही और कोरोना पॉजिटिव की संख्या अन्य दिनों के तुलना में कम रही. शनिवार को जिले में कुल 35 पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें पांच महिला है. 35 में चार लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है, जिसमें दुबई से आया जुगसलाई मिल्लत नगर का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.
जमशेदपुर : जिले के लिए शनिवार को राहत की खबर रही और कोरोना पॉजिटिव की संख्या अन्य दिनों के तुलना में कम रही. शनिवार को जिले में कुल 35 पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें पांच महिला है. 35 में चार लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है, जिसमें दुबई से आया जुगसलाई मिल्लत नगर का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.
एमजीएम के दो स्टाफ भी पॉजिटिव पाये गये हैं. शहर के एक डीएसपी और उनके छह स्टाफ तथा एसडीओ ऑफिस बिल्डिंग का एक स्टाफ पॉजिटिव पाये गये हैं. दो बच्चे भी पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें एक साल से कम उम्र की बच्ची है, जबकि सिदगोड़ा का 11 साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है. पलामू से लौटे पुलिस लाइन का पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है. जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1278 हो गयी है.
शहर के अलग-अलग क्षेत्र के हैं पॉजिटिव : शनिवार को तमिलनाडु से आये बहरागोड़ा के व्यक्ति, पलामू से आये पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी, साकची पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी व एमजीएम अस्पताल के स्टाफ, एमजीएम की महिला स्टाफ, डीएसपी समेत सात स्टाफ, पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी की महिला, एसडीओ आफिस बिल्डिंग के स्टाफ, मानगो डिमना रोड का एक व्यक्ति, रामनगर कदमा का व्यक्ति, जुगसलाई मिल्लत नगर का युवक, पटना से आया युवक, सिदगोड़ा रोड नंबर 17 की महिला, एक युवक (पता स्पष्ट नहीं), बीएच एरिया कदमा का व्यक्ति, बिष्टुपुर का व्यक्ति, सिदगोड़ा के एक व्यक्ति, सिदगोड़ा का 11 साल का बच्चा, कदमा उलियान फ्लैट का एक व्यक्ति, 55 वर्षीय व्यक्ति (पता स्पष्ट नहीं ), साकची विरुपा रोड का व्यक्ति, कदमा उलियान फ्लैट का एक व्यक्ति, कदमा का युवक, गोलमुरी की युवती व युवक (एक ही परिवार के), कदमा फ्लैट का युवक, सोनारी स्कूल के पास की एक बच्ची, साकची के एक व्यक्ति, दाईगुट्टू का युवक, मऊभंडार के हेल्थ केयर वर्कर पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही शनिवार को शहर के अस्पताल से 58 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी मिली. वहीं, भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालय के एक लिपिक के पॉजिटिव पाये जाने के बाद धालभूम अनुमंडल मुख्यालय भवन को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.