28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : भुवनेश्वर के पास कुआखाई नदी में जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा समेत चार छात्र डूबे

दो छात्रों के शव मंगलवार को बरामद किए गए, वहीं दो अन्य लापता युवकों के शव बुधवार को बरामद हुए. मृतकों की पहचान जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा, कटक के कुमार अविनाश, बालासोर के रोहित परीदा और बालिकुडा के प्रतीक धलसामंता के रूप में हुई है.

ओडिशा की राजधानी में एक निजी प्रबंधन संस्थान के चार छात्र शहर के बाहरी इलाके में कुआखाई नदी में डूब गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार की है, जब आठ छात्रों का एक समूह भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में ढाबालहार गांव के पास नदी में नहाने गया था.

मृतकों में एक छात्र झारखंड का, तीन ओडिशा के

पुलिस ने बताया कि दो छात्रों के शव मंगलवार को बरामद किए गए, वहीं दो अन्य लापता युवकों के शव बुधवार को बरामद हुए. मृतकों की पहचान जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा, कटक के कुमार अविनाश, बालासोर के रोहित परीदा और बालिकुडा के प्रतीक धलसामंता के रूप में हुई है.

निजी प्रबंधन कॉलेज के 8 दोस्त नदी में गये थे नहाने

पुलिस ने बताया कि शहर के एक निजी प्रबंधन कॉलेज में पढ़ने वाले आठ दोस्त नहाने के लिए नदी पर गए थे, तभी उनमें से चार फिसल कर गहरे पानी में चले गए और तेज धारा में बह गए. अग्निशमन सेवा दल के कर्मियों ने स्कूबा गोताखोरों के साथ मिलकर मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया. रात में अभियान रोक दिया गया और बुधवार को सुबह फिर से शुरू किया गया.

शाम 5 बजे बालियंता पुलिस को मिली सूचना

बालियंता पुलिस थाने के निरीक्षक जुबराज स्वैन ने बताया, ‘सभी युवक दोपहर करीब दो बजे नदी में नहाने आए थे. पुलिस को घटना की सूचना शाम को करीब पांच बजे मिली. पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लापता छात्रों के शव निकाले.’

Also Read: ओडिशा : सीएम नवीन पटनायक ने 9 अधिकारियों पर की बड़ी कार्रवाई, 3 को किया नौकरी से बर्खास्त, 6 का पेंशन बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें