21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के फॉर्म भरने में फर्जीवाड़ा

फर्जीवाड़ा करने वालों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना में फर्जीवाड़ा किये जाने की खबर पाकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का फॉर्म शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भरने तथा जमा करने के लिए अवैध वसूली की जा रही है.हकीकत यह है कि विभाग द्वारा इस योजना के लिए अभी तक कोई भी फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है, केवल मात्र विभागीय संकल्प-नोटिफिकेशन ही प्राप्त है और न ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण अथवा प्रचार किया गया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल को यह जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस योजना के लिए फर्जी फॉर्म बांट कर उन्हें भरवा रहे हैं और पैसों की वसूली कर रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में जब यह योजना चालू होगी, तो इसकी जानकारी मिलने पर उक्त योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निःशुल्क किया जायेगा. जिला प्रशासन को इस योजना के नाम पर गलत प्रचार एवं किसी के द्वारा अवैध फॉर्म वितरण की कालाबजारी की सूचना प्राप्त होती है, तो सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें