न्यूवोको कंपनी में ठेका दिलाने के नाम पर 10.13 लाख रुपये की ठगी
जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको कंपनी में ठेका दिलाने के नाम पर 10.13 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
जमशेदपुर :
जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको कंपनी में ठेका दिलाने के नाम पर 10.13 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में छोटा गोविंदपुर गवर्नरमेंट मार्केट निवासी अंकित पांडेय ने गोविंदपुर थाना में गोलमुरी गंठक रोड निवासी विवेक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अंकित पांडेय ने बताया है कि विवेक कुमार ने जाली दस्तावेज दिखाकर न्यूवोको कंपनी में ठेका दिलवाने का झांसा दिया. ठेका दिलाने के नाम पर कुछ दिनों बाद उसने लेबर पेमेंट के लिये 10 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद अंकित पांडेय ने 6.13 लाख रुपये ऑनलाइन व चार लाख रुपये नगद विवेक कुमार को दिया. दोस्त व रिश्तेदार से कर्ज लेकर उक्त राशि विवेक कुमार को दी थी. विवेक ने जाली कागजात दिखाकर ठेका में मुनाफा होने की बात बतायी थी. रुपये लेने के बाद वह फरार हो गया. अब रुपये की मांग करने पर विवेक कुमार द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. विवेक कुमार फरार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है