Jamshedpur news. पीड़ित महिलाओं को कानूनी अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता व नाइट स्टे की बेहतर सुविधा मिलेगी

एसडीओ धालभूम ने वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का किया औचक निरीक्षण, सफाई व व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:01 PM

Jamshedpur news.

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार एसडीओ शताब्दी मजूमदार द्वारा रेडक्रॉस भवन के तीसरे तल में स्थित सखी-वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा, काउंसलर, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, विधिक सहायता एवं परामर्श, पुलिस सहायता आदि सुविधाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा संचालक से उनकी समस्याओं को भी सुना. रात्रि प्रहरी नहीं होने के कारण वर्तमान में पीड़ित महिलाओं को नाइट स्टे नहीं कराये जाने की बात सामने आयी, पेयजल की समस्या व सफाई कर्मी भी नहीं थे. यथोचित कार्रवाई को लेकर एसडीओ धालभूम ने आश्वस्त किया. साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने व साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सुदिप्त राज उपस्थित थे.निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर परिवार, समुदाय, कार्यस्थल के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं के सहयोग के लिए सखी-वन स्टॉप सेंटर बनाये गये हैं. एसडीओ धालभूम ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को भी और क्रियाशील बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई अव्यस्क बच्चा किसी प्रकार से शोषित एवं अपने मौलिक अधिकारों से वंचित दिखे, तो टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना जरूर दें, ताकि प्रशासन द्वारा उसका उचित आवासन एवं देखभाल सुनिश्चित की जा सके. सखी वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर- 9430123165, टोल फ्री नंबर- 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098 को भी जिला प्रशासन ने आमजन के लिए सार्वजनिक किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version