Jamshedpur news. मोतियाबिंद के आठ रोगियाें का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 30 लोगों के आंखों की जांच की गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:42 PM

Jamshedpur news.

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में मोतियाबिंद के आठ रोगियों का ऑपरेशन कर नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण करवाया गया. इसके पहले आयुष्मान एवं (डीबीसीएस) राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 30 लोगों के आंखों की जांच की गयी थी. इसमें आठ में मोतियाबिंद पाया गया था. रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण करने के साथ ही दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया. 12 दिसंबर को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version