फोटो अटैच है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आनंद मार्ग की ओर से गदरा के ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिफला, आंवला, बहेडा और हरितकी (हरड) आदि के 50 पौधों का वितरण किया गया. सभी पौधे नि:शुल्क बांटे गये. इस दौरान ग्रामीणों को पेड़ और वन के महत्व को बताया गया. सुनील आनंद ने बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच साल, सागवान, गमार, अकाशीया, आम, कटहल, जामुन, आंवला आदि के पौधे बांटे जा रहे हैं. इसमें औषधीय गुण वाले और फलदार पौधे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उनकी इच्छानुसार पांच से अधिक पौधे भी दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पृथ्वी को बचाना है, तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम-से-कम एक बड़ा पेड़ जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि पेड़-पौधे ही पृथ्वी पर ऑक्सीजन के स्रोत हैं. इससे तापमान नियंत्रित रहता है. धरती को उपजाऊ भी बनाता है. इसे सफल बनाने में आनंद मार्ग के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है