– शव रखने में हो रही परेशानी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में दो फ्रीजर लगे हुए हैं. दोनों फ्रीजर में 12 बॉक्स हैं जिनमें शव को रखा जाता है. इसमें एक फ्रीजर को छह माह पहले लगाया गया है, जिसमें छह बॉक्स है. नया फ्रीजर पिछले पांच दिनों से खराब हो गया है, जिसके कारण शव रखने में परेशानी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी लावारिश लाश को सुरक्षित रखने में होती है. वर्तमान में पोस्टमार्टम हाउस में तीन शव रखे हुए हैं. शव के कई दिनों तक रखे रहने की वजह से उससे दुर्गंध आ रही है. पोस्टमार्टम के कर्मचारियों ने मंगलवार को इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक रवींद्र कुमार से की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर तुरंत फ्रीजर को दुरुस्त करवाने को कहा. कर्मचारियों ने बताया कि कभी-कभी ज्यादा शव होने के कारण रखने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी लावारिस शव को रखने में होती है. उस शव को कम से कम 72 घंटे रखना होता है. उसके बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.