गोलमुरी : नौकरी लगाने के नाम पर डीवीसी का फर्जी एजीएम बन ठगे 21 लाख रुपये,गिरफ्तार
गोलमुरी : नौकरी लगाने के नाम पर डीवीसी का फर्जी एजीएम बन ठगे 21 लाख रुपये,गिरफ्तार
– युवती से मंदिर में सगाई करने के बाद दूसरी लड़की से की शादी
– कोलकाता के एक होटल से गोलमुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
फोटो- 30 गोलमुरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
गोलमुरी नेहरू कॉलोनी की रहने वाली सरस्वती साहू, उसकी बहन सरोजनी साहू और भाई संजय साहू का डीवीसी में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने और सगाई करने के बाद दूसरी लड़की से शादी करने का फरार आरोपी को गोलमुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संदीप कुमार है. वह बोकारो को-ऑपरेटिव कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने उसे कोलकाता के विधान नगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. इस मामले में सरस्वती साहू ने वर्ष 2023 में संदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
सरस्वती साहू ने बताया कि जून 2020 में संदीप से उसकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान संदीप ने उसे बताया था कि वह डीवीसी में एजीएम के पद पर कार्यरत है. वह सरकारी नौकरी लगाता है. संदीप कुमार ने खुद को सरकारी अधिकारी बता कर उसे झांसे में लिया. उसके बाद सरस्वती साहू, सरोजनी साहू और भाई संजय साहू की नौकरी लगाने की बात कही. इसके एवज में संदीप ने उन लोगों से 31 दिसंबर 2021 तक करीब 21 लाख रुपये ले लिये. इस दौरान बातचीत होने पर संदीप ने सरस्वती से शादी करने की बात की. उसने उससे कहा कि वह कुवांरा है. इसलिए वह शादी करना चाहता है. जब वह राजी हो गयी तो उसने 18 जनवरी 2021 को मंदिर में सगाई भी की, लेकिन बाद में संदीप ने सरस्वती से शादी नहीं कर दूसरी महिला से शादी कर ली. जब सरस्वती को इसके बारे में जानकारी मिली तो वह उससे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन डीवीसी के फर्जी एजीएम संदीप से संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद सरस्वती ने गोलमुरी थाना में नौकरी के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने, सगाई कर दूसरी लड़की से शादी करने का केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है