गोड़गौड़ा मैदान में हुआ फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन, 80 खिलाड़ी शामिल

जमशेदपुर. जमशेदपुर एनएच-33 स्थित गोड़गौड़ा मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से पहली बार फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:53 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एनएच-33 स्थित गोड़गौड़ा मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से पहली बार फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर गोड़गोड़ा मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से संचालित फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर और देवघर में संचालित फुटबॉल सेंटर के खिलाड़ियों को फुटसल की जानकारी दी गयी. हाल ही में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने फुटसल डे की घोषणा की है. भारत में फुटसल सबसे तेजी से विकसित होने वाला खेला है. इस खेल के आयोजन के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटसल का विशेष मैदान भी बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कोच सुखू हांसदा, यादव चौधरी, विजय व अजय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version