जमशेदपुर.
राष्ट्रीय इंटक, मेटल फेडरेशन के महासचिव, झारखंड आम मजदूर यूनियन सह जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में रवींद्र भवन के समीप से रैली निकाली गयी. रैली में साकची आम बागान स्थित नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. यहां सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रघुनाथ पांडेय ने कहा कि एक मई को मजदूरों को गुलामी से मुक्ति मिली थी. चार नये श्रम कानूनों से मजदूरों का भविष्य असुरक्षित हो गया है. असंगठित मजदूरों को फिर से बंधुआ मजदूर बना दिया गया है. चुनाव के बाद मजदूरों के हक की लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ी जायेगी. मौके पर गोपाल जयसवाल, सीडी एस कृष्णा, कमल किशोर अग्रवाल, ई सतीश कुमार, अखिलेश राय, त्रिवेणी प्रसाद, मनीष दूबे, राकेश साहू, प्रवीण कुमार राय,महेश दुबे, अशोक सिंह, विजय यादव, एमआर कुमार, रविकांत शुक्ला आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है