जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा महोत्सव में शामिल होंगे अर्जुन मुंडा-रघुवर दास, मनीफीट में समा बांधेंगी अनुपमा यादव

जमशेदपुर में इस साल कदमा गणेश पूजा महोत्सव का 105वां वर्ष है. आज, 18 सितंबर की शाम रघुवर पंडाल का उद्घाटन करेंगे, जबकि 19 सितंबर को अर्जुन मुंडा कलश स्थापना करेंगे. वहीं मेले का उद्घाटन सांसद विद्युत् वरण महतो करेंगे. इधर मनीफीट में गणेशोत्सव पर भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव का रंगारंग कार्यक्रम होगा.

By Jaya Bharti | September 18, 2023 2:23 PM

Ganesh Chaturthi 2023: कदमा गणेश पूजा मैदान में श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जायेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष बी आनंद राव ने शनिवार को कदमा स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महोत्सव का इस साल 105वां वर्ष है. पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास आज, सोमवार शाम 6 बजे करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन सिंह, शेखर डे, गुंजन यादव, आर रवि प्रसाद, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, संस्था के ट्रस्टी के रमना राव, बी बाबू उपस्थित रहेंगे.

कलश स्थापना के दिन मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा 19 सितंबर को होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विशिष्ट अतिथि सरयू राय विधायक, कुणाल षाड़ंगी, आरके सिन्हा, अमरप्रीत सिंह काले, एके श्रीवास्तव, विनोद सिंह, एनवी आर मूर्ति रहेंगे.

मेले को उद्घाटन करेंगे सांसद विद्युत् वरण महतो

19 सितंबर की शाम मेला का उद्घाटन सांसद विद्युत् वरण महतो करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. दो अक्तूबर को महाभंडारा का आयोजन तथा चार अक्तूबर को शाम को विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. यह कदमा रंकिणी मंदिर से प्रारंभ होकर कदमा थाना, गोपाल मैदान, बिष्टुपुर होते हुए खरकई नदी पहुंचेगा. संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्टी बी बाबू, एम कनका राव, एम शिवामणि, एस शंकर राव, टी अनिल कुमार राव, एसएनआर नायडू, बी प्रकाश राव, कार्तिक राव और एस वेंकट गिरी उपस्थित थे.

मनीफीट जागृति क्लब के गणेश उत्सव में आयेंगी अनुपमा यादव

इधर जमशेदपुर के मनीफीट जागृति क्लब की ओर से भी पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. पंडाल का उद्घाटन सोमवार को पूर्व मंत्री सीपी सिंह करेंगे. साकची स्थित होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष लालचंद सिंह ने बताया कि उद्घाटन के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें मशहूर गायिका अनुपमा यादव अपने गीतों के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगी. मेला में बच्चों के लिए कई तरह के झूले-खिलौने की दुकानें लगायी जायेंगी. भक्तों के बीच प्रसाद भी वितरित किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में शिवशंकर सिंह, सुजीत सिंह, प्रवीण सिंह, मनीष सिंह, चिंटू शर्मा, सुमित चौधरी, रंजन सिंह, पीयूष पराशर, पिंटू सिंह समेत क्लब के काफी सदस्य मौजूद थे.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: झारखंड में तीन जगह दिखेगी केदारनाथ की झलक, बर्फ का दृश्य होगा आकर्षण का केंद्र

Next Article

Exit mobile version