29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्कर को एसडीओ ने फिल्मी अंदाम में पकड़ा, ढाई किलो गांजा बरामद

बिरसानगर थाना अंतर्गत कालीमंदिर के समीप धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारूल सिंह ने गुरुवार शाम करीब पांच बजे औचक छापेमारी कर ढाई किलो गांजा जब्त किया.

एसडीओ के ड्राइवर ग्राहक बन पहले 100 रुपये में गांजा खरीदा

टार्गेट कंफर्म होने के बाद एसडीओ ने छापेमारी कर सरगना समेत दो को दबोचा

जमशेदपुर :

बिरसानगर थाना अंतर्गत कालीमंदिर के समीप धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारूल सिंह ने गुरुवार शाम करीब पांच बजे औचक छापेमारी कर ढाई किलो गांजा जब्त किया. इस मौके पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गांजा का धंधा करने वाले सरगना कुंदन सिंह व पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सरगना अपने घर से गांजा बेचता था.

छापेमारी से पूर्व धालभूम एसडीओ का ड्राइवर सतपाल ने बिरसानगर काली मंदिर के समीप 8-10 कमरों वाला मकान में घुस 100 रुपये का गांजा खरीदा. गांजा सरगना के पास एक रुपये और 800 रुपये का दो किस्म और अलग-अलग कीमत का गांजा का पुड़िया था. ड्राइवर ने 100 रुपये का गांजा खरीदने के बाद 800 रुपये वाला पुड़िया लेने के लिए दाम कम करने का तीन-बार अनुरोध किया, लेकिन सरगना 800 रुपये वाला गांजा पुड़िया का दाम कम नहीं करने पर अड़ा रहा. तब ड्राइवर पहले 100 रुपये वाला गांजा की पुड़िया लेकर वहां से निकला. वहीं कुछ दूरी पर खड़ी एसडीओ पारुल सिंह बिरसानगर पुलिस की टीम को लेकर घर पर पहुंची. परिचय बताने के बाद सरगना घर का दरवाजा नहीं खोल रहा था, जबकि बिरसानगर पुलिस ने सख्ती दिखायी. दरवाजा खोलने के बाद रूम की तलाशी ली गयी. एक कमरे से प्लास्टिक पैकेज में गांजा बरामद किया गया. घर में गांजा को तौलने के लिए तराजू, बटखरा, छोटा-बड़ा पुड़िया को सील करने के लिए बड़ी मोमबत्ती को जब्त किया गया.

हाई क्वालिटी का मिलता था गांजा, एक पुड़िया की कीमत 800 रुपये

बिरसानगर में जब्त किये गये गांजे हाई क्वालिटी का था, इसमें एक पुड़िया की कीमत 800 रुपये था, हालांकि यहां 800 रुपये पुड़िया के अलावा कम मात्रा में 100 रुपये का भी पुड़िया उपलब्ध था. पुलिस पूछताछ में गांजा लाने वाले स्थान व गिरोह के दूसरे नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है. गांजा आरोपी के बिहार-ओडिशा व दूसरे राज्यों में नेटवर्क, मोबाइल नंबर को खंगाल रही है.

धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारूल सिंह ने कहा कि बिरसानगर इलाके में गांजा बेचने की गोपनीय सूचना मिली थी. कंफर्म होने पर एक घर में छापेमारी की गयी. यहां सरगना समेत दो को ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. बिरसानगर थाना में एनडीपीएस एक्ट लगाकर नामजद केस करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें