टाइम लाइन – 12 दिसंबर : जेएनएसी ने मानगो नगर निगम को सोनारी मरनी ड्राइव में कचरा डंप करने से रोक दिया – 13 दिसंबर – कचरा का उठाव हुआ,लेकिन डंपिंग नहीं हो सकी, वाहन गांधी मैदान में खड़े कर दिये गये – 14 दिसंबर – कचरा का उठाव पूरे नगर निगम में होना हुआ बंद – 15 दिसंबर – दूसरे दिन भी कचरा का उठाव व सफाई कार्य रहा बंद रहा – 16 दिसंबर – तीसरे दिन भी कचरा का उठाव रहा बंद – 17 दिसंबर – आदित्यपुर के धीराजगंज में डंपिंग हुई और सफाई हुई – 18 दिसंबर – आदित्यपुर में कचरा डंपिंग पर लगी रोक, उठाव प्रभावित, सफाई चला ———- फैक्ट फाइल – – 52 एमटी कचरा रोज निकलने का दावा करता है मानगो नगर निगम – 10-20 प्रतिशत क्षेत्रों में रोज नहीं हो पाता है कचरे का नियमित उठाव – 32 वार्डों पर है कचरा उठाव नहीं होने का व्यापक असर – 27 डोर-टू-डोर कचरा उठाव वाहन में जमा है कचरा – 3 लाख से अधिक आबादी होगी फिर प्रभावित कचरा न उठने से वरीय संवाददाता जमशेदपुर आदित्यपुर के धीराजगंज में मानगो नगर निगम का कचरा डंपिंग करने पर 24 घंटे में ही रोक लग गयी. जिससे बुधवार को मानगो नगर निगम का कचरा आदित्यपुर के धीराजगंज में डंपिंग नहीं हो सका. मंगलवार को एक दिन पहले मानगो नगर निगम का कचरा सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की पहल से आदित्यपुर के धीराजगंज में डंपिंग किया गया था, लेकिन आदित्यपुर के विभिन्न संगठनों के विरोध को देखते हुए धीराजगंज में जमीन मालिक ने कचरा डंपिंग करने से मानगो नगर निगम को बुधवार को रोक दिया. बुधवार को एक्का दुक्का ही वाहन आदित्यपुर के धीराजगंज में डंप कर पाये. कचरा डंपिंग पर रोक की सूचना मिलते ही मानगो नगर निगम के सभी वाहनों को मानगो गांधी मैदान में ही खड़ा कर दिया गया. सभी वाहनों में कचरा भरा पड़ा हुआ है. मानगो से अगर कचरा नहीं उठाव नहीं होगा तो हालात खराब हो जायेंगे. 24 घंटे बाद ही मानगो नगर निगम के समक्ष एक बार फिर कचरा डंपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मानगो नगर निगम के कचरे का डिस्पोजल के लिए मौजा बेताकोचा में जमीन चिह्नित की गयी है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा वहां डंप नहीं हो पा रहा है. डोर टू डोर हुआ कलेक्शन के बाद वाहन गांधी मैदान में फिर हुए खड़े बुधवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन तो हुआ, लेकिन वाहनों को गांधी मैदान लाकर खड़ा कर दिया गया. यहां से डंपिंग ग्राउंड आदित्यपुर कचरा नहीं ले जाया गया. उप नगर आयुक्त ने की प्रशासक से मुलाकात मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने आदित्यपुर नगर निगम जाकर प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की और इस संबंध में पहल करने को कहा, लेकिन देर रात तक कोई समाधान नहीं निकला. फिलहाल मामले में मानगो नगर निगम और आदित्यपुर नगर निगम के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है