Loading election data...

Jharkhand News: जमशेदपुर से हरियाणा जा रहे ट्रक के ड्राइवर की गढ़वा में गिरने से मौत, 500 फुट चली खाली चेसिस ने महिला को रौंदा

Jharkhand News, Garhwa News, Road Accident: झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा शहर में अजीब-ओ-गरीब दुर्घटना हो रही है. बिना ड्राइवर चल रहे चेसिस ट्रक से दुर्घटना में दो सप्ताह में तीन लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला इसकी चपेट में आ गयी. इसके पहले चेसिस ट्रक के ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने रौंद दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 4:13 PM

Jharkhand News, Garhwa News, Road Accident: गढ़वा : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा शहर में अजीब-ओ-गरीब दुर्घटना हो रही है. बिना ड्राइवर चल रहे चेसिस ट्रक से दुर्घटना में दो सप्ताह में तीन लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला इसकी चपेट में आ गयी. इसके पहले चेसिस ट्रक के ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने रौंद दिया.

बताया गया है कि जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के रेणुकूट की ओर जा रहा चेसिस ट्रक कचहरी रोड स्थित मंगल भवन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रेणुकूट की ओर जा रहे तेज रफ्तार चेसिस चालक ने जब बाहर झांका, तो वह गिर गया. चालक जैसे ही गिरा, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

इसके बाद चेसिस गाड़ी बिना चालक ही 500 फीट तक चलती रही और मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला इसकी चपेट में आ गयी. महिला को ठोकर मारने के बाद ट्रक का चेसिस एक बिजली के पोल से टकराया और उसके बाद रुक गया. जिस महिला को चेसिस ट्रक ने ठोकर मारी थी, उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

Also Read: Coronavirus Pandemic: कोरोना पर रांची में शाम 3:30 बजे अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

दुर्घटना के बाद आसपास के इलाके से काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी राजीव सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. एक सप्ताह पहले भी गढ़वा शहर में ऐसी ही दुर्घटना हुई थी, जब बिना चालक के ही ट्रक चल रहा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी थी.

फूल तोड़ने दुर्गा मंदिर गयी थी महिला

मृतक कमला देवी (50) के भाई संजय कुमार ने बताया कि रोज सुबह उसकी बहन फूल तोड़कर दुर्गा मंदिर में जाती थी. आज भी फूल देकर लौट रही थी. जैसे ही मेन रोड पर आयी, ट्रक की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह भी बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक का चेसिस लेकर हरियाणा जा रहा था. चालक का नाम राजू मांडी बताया गया है, जो पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का रहने वाला था.

Also Read: झारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचा था उसके गांव, ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी

इस चेसिस ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसी कंपनी का दूसरा ट्रक पीछे से आ रहा था. दुर्घटनाग्रस्त चेसिस देखने के बाद वह रुका और ड्राइवर के बारे में पूरी जानकारी दी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

बिजली की आपूर्ति बाधित

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. दूसरी तरफ, ट्रक के टकराने की वजह से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. विद्युत आपूर्ति शुरू करने में विभाग के अभियंता और कर्मचारी लगे हुए हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि शाम तक बिजली की सप्लाई शुरू की जा सकती है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version