जमशेदपुर के सूर्यांशु ने लहराया परचम, गेट परीक्षा में हासिल किया देश में तीसरा स्थान
सूर्यांशु ने रांची में रह कर पढ़ाई की. उनके पिता सुनील सिंह पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि मां जया सिंह गृहिणी हैं. सूर्यांशु ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.
आइआइटी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट ) 2023 की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार देर शाम जारी किया, जिसमें जमशेदपुर के सूर्यांशु कुमार ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (एमटी) स्ट्रीम में देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. उसने 82.33 अंक और 918 स्कोर हासिल किया है.
Also Read: 136 दिन बाद CGPC का पूर्व प्रधान गुरमुख मुखे गिरफ्तार, दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार का है आरोपी
सूर्यांशु ने रांची में रह कर पढ़ाई की. उनके पिता सुनील सिंह पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि मां जया सिंह गृहिणी हैं. सूर्यांशु ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उसने कहा कि बेहतर स्कोर के लिए रूटीन बना कर पढ़ाई की. प्रतिदिन दो से तीन घंटे गेट की तैयारी के लिए निकालते थे. एक घंटा पढ़े हुए चैप्टर का रिवाइज करते थे.