झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की एजीएमनेहा तंतुबाई को मिला कैश अवॉर्ड जमशेदपुर. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन (जेबीए) की वार्षिक आम सभा बैठक रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जेबीए के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने की. बैठक में पूरे झारखंड में बॉक्सिंग को विकसित करने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने पर विचार किया गया. साथ ही एक रोड मैप भी तैयार किया. बैठक के बाद जेबीए के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि हाल के दिन में गढ़वा जिला काफी बेहतरीन प्रदर्शन करना है. वहां से मात्र दो साल में छह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं. ऐसे में हम गढ़वा जिला को एक बॉक्सिंग सेंटर के रूप में विकसित करेंगे. जेबीए गढ़वा को हर संभव मदद करेगी. मौके पर जमशेदपुर की युवा बॉक्सर नेहा तंतुबाई को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 11 हजार हजार रुपये का कैश पुरस्कार व बॉक्सिंग किट प्रदान किया गया. इसके अलावा आयुषी दुबे व शृंदा कुमारी को सबसे अनुशासित बॉक्सर का अवॉर्ड मिला. मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनिल बोहीदार, झारखंड ओलिंपिक संघ के हरभजन सिंह, जेबीए सचिव आनंद विहारी दुबे, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, हसन इमाम मलिक सहित कुल 16 जिले के प्रतिनिधि मौजूद थे. रांची बॉक्सिंग जिला संघ की मान्या खत्म एजीएम में रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिशन के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए जेबीए ने उसकी मान्यता समाप्त कर दी है. जेबीए द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि रांची जिला बॉक्सिंग संघ का कार्यशैली फाफी मनमाना है. इसलिए जेबीए ने उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. इसके अलावा जेएबीए ने कोच सह क्वाालिफाइड रेफरी एंड जज कार्तिक महतो के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया है. जेबीए अपनी अगली बैठक में वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा.
Advertisement
गढ़वा में बॉक्सिंग सेंटर विकसित करेगा जेबीए
jharkhand state cricket association agm
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement