स्थगन आदेश के बावजूद जेम्को मैदान घेरने की कोशिश की

Gemco tried to surround the field

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:37 PM

जेम्को मैदान संघर्ष समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर.

जेम्को मैदान संघर्ष समिति के कार्य समिति सदस्य बुधवार को उपायुक्त तथा एसएसपी से मिले और टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जेम्को मैदान घेरे जाने की शिकायत की. सदस्यों ने बताया कि टाटा स्टील के पदाधिकारी डीसी के स्थगन के आदेश के बावजूद मंगलवार को मैदान घेरने होमगार्ड के जवान लेकर पहुंचे थे. टीम में प्रबंधन के लैंड डिपार्टमेंट पदाधिकारी, सुरक्षा प्रभारी एवं अन्य अज्ञात 10-12 टाटा स्टील के पदाधिकारी मौजूद थे. बस्तीवासियों के विरोध करने पर पहले तो किसी प्रकार का आदेश होने से इनकार करने लगे. इसके बाद जब स्थगन आदेश की कॉपी उन्हें दिखाई गयी, तो वे बस्ती वासियों से उलझने लगे. बस्तिवासियों के एकजुट होते देख मौके पर निर्माण सामग्री छोड़कर चले गये. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. इधर कार्य समिति के सदस्यों ने एसपी से मिलकर पूरे घटना की लिखित शिकायत की और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. एसपी ने शीघ्र टेल्को थाना प्रभारी से इस पर उचित कार्रवाई का आदेश दिया. मौके पर सतीश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version