Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स के न्यू ड्रीम लाइन के कर्मचारियों का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को हुडको में हुआ. इस दौरान न्यू ड्रीम लाइन के कमेटी मेंबर वरुण सिंह और प्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में तीसरी बार यूनियन का महामंत्री बनने पर आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुझे जो स्नेह और सम्मान कर्मचारियों ने दिया है, उसका कर्ज कर्मचारियों के हित में काम कर वापस लौटायेंगे. इस दौरान आपसी एकता को बरकरार रखते हुए कंपनी हित में काम करने का निर्णय लिया गया. फिर एक साथ सभी कर्मियों ने वनभोज का लुत्फ उठाया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह के कार्यक्रम में अनुपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने उनका संदेश कर्मचारियों के बीच रखा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सुझाव से ही मजदूर साथी ज्यादा लाभान्वित होंगे. आने वाले वर्षों में रोजगार का बेहतर सृजन, हमारे बच्चों का रोजगार कैसे मिले. इसके लिए यूनियन प्रयासरत है. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है