Jamshedpur news. टाटानगर स्टेशन पर अब मिलेगी जेनरिक दवाइयां

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यह नया काउंटर तैयार किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:36 PM

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के बर्मामाइंस स्थित सेकेंड इंट्री गेट पर जल्द ही जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होगी. इसे लेकर शुक्रवार को कंप्यूटर आरक्षण केंद्र के पास इस सेंटर को बनाने का काम शुरू कर दिया गया. इससे सफर के दौरान यात्रियों को मेडिकल सुविधा के साथ-साथ दवाइयों उपलब्ध होगी. कम दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) को भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत जन औषधि केंद्रों के रूप में जाने वाले समर्पित आउटलेट सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए खोले गये हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यह नया काउंटर तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version