Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में 79 पद रिक्त हैं. जेल की सुरक्षा को देखते हुए खाली पदों को भरने के लिए कहा गया है. विशेष शाखा के एसपी ने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि जेल की सुरक्षा के लिए 20 अतिरिक्त सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त करने की जरूरत है. इतना ही नहीं, 2 जी की जगह 4 जी जैमर लगाने, जेनरेटर, एक्सरे मशीन, सड़क की मरम्मत एवं रास्ते में सोलर लाइट लगाने की आवश्यकता है.
विशेष शाखा के एसपी ने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि घाघीडीह जेल की सुरक्षा के लिए जैप 10 से चार अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, 10 हवलदार, 7/44 महिला सशस्त्र बल, 10 गृहरक्षक लाठी बल, 10 महिला गृहरक्षक लाठी बल, 20 गृहरक्षक सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त हैं. सुरक्षा के लिए 20 अतिरिक्त सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त करने की जरूरत है.
Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील निबंधित आश्रित बहाली परीक्षा में पकड़े गये आठ ‘मुन्ना भाई’, 22 पर FIR दर्ज
विशेष शाखा के एसपी ने पत्र के जरिए कहा है कि जेल की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रफल को देखते हुए 100 केवी का एक जेनरेटर की भी आवश्यकता है. विशेष शाखा ने जेल की सुरक्षा के लिए जेनरेटर की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि बल की कमी के कारण पेरिफेरियल पेट्रोलिंग नहीं की जाती है. अभी भी यहां तीन जैमर 2 जी के लगे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 4 जी जैमर लगाने की जरूरत है.
Also Read: झारखंड में बाइक विवाद में नशे में धुत युवक ने अपने पिता व भाई को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, गया जेल
विशेष शाखा के एसपी ने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि सामान की जांच के लिए बैगेज एक्सरे मशीन लगाने के साथ-साथ जेल से करनडीह चौक एक किलोमीटर तक पीसीसी सड़क की मरम्मत कराने व रास्ते में सोलर लाइट लगाने की आवश्यकता बतायी है.
Also Read: School Reopen: 720 दिनों बाद स्कूलों में लौटी रौनक, एंट्री के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य
जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में जैप 10 से चार अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, 10 हवलदार, 7/44 महिला सशस्त्र बल, 10 गृहरक्षक लाठी बल, 10 महिला गृहरक्षक लाठी बल, 20 गृहरक्षक सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त हैं.
रिपोर्ट: मनीष सिन्हा