14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की हत्या मामले में घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की इलाज के दौरान मौत

जेल प्रशासन के अनुसार बुद्देश्वर लोहार लिवर की बीमारी से पीड़ित था. बुद्धेश्वर वर्ष 2007 में भाजपा नेता आत्माराम मुखी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मार्च माह में सरायकेला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके बाद बुद्देश्वर लोहार को घाघीडीह जेल शिफ्ट किया गया था.

जमशेदपुर: घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास के सजा काट रहे बंदी बुद्देश्वर लोहार की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. गुरुवार की शाम बुद्देश्वर को घाघीडीह जेल से एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. 26 जून से बुद्धेश्वर का घाघीडीह जेल के मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा था. गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर उसे एमजीएम अस्पताल शिफ्ट किया गया था. बुद्धेश्वर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

लिवर की बीमारी था पीड़ित

जेल प्रशासन के अनुसार बुद्देश्वर लोहार लिवर की बीमारी से पीड़ित था. बुद्धेश्वर वर्ष 2007 में भाजपा नेता आत्माराम मुखी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मार्च माह में सरायकेला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके बाद बुद्देश्वर लोहार को घाघीडीह जेल शिफ्ट किया गया था.

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

सूचना पाकर पहुंचा भाई

बुद्देश्वर की मौत की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह भाई भुवनेश्वर लोहार परिवार के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे. भुवनेश्वर लोहार के अनुसार भाई की तबीयत ठीक थी. गुरुवार की शाम जेल प्रशासन द्वारा तबीयत बिगड़ने और एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट करने की जानकारी दी गई थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, पुलिस ने बरामद किए तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें