Jharkhand News:जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता बंदी की मौत,मेडिकल बोर्ड की टीम करेगी पोस्टमार्टम

Jharkhand News: जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बंदी की तबीयत मंगलवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था, जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 3:18 PM

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी की मंगलवार को मौत हो गयी. वह टेल्को बारीनगर का रहने वाला था. मृत कैदी लाइलाज बीमारी से ग्रसित था. 25 अप्रैल 2011 को गोविंदपुर थीम पार्क में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में मामले में वह सजा काट रहा था. इस मामले में अन्य 7 लोगों को भी सजा हुई थी. मेडिकल बोर्ड की टीम वीडियोग्राफी करेगी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बंदी की तबीयत मंगलवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था, जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के आदेश पर मानवाधिकार आयोग के नियमानुसार मेडिकल बोर्ड की टीम वीडियोग्राफी करेगी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Also Read: Ormanjhi Park: कड़ाके की ठंड में हीटर का आनंद ले रहे बाघ, शेर व सांप, अलाव ताप रहे हाथी, धूप सेंक रहे मगरमच्छ

जमशेदपुर का घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार बंदी की जेल में पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. उसका इलाज भी चल रहा था. मंगलवार को उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था, जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: गंगा के कटाव से दहशत में ग्रामीण, साहिबगंज के शोभापुर गांव में गंगा में समा गयी 100 फीट जमीन

रिपोर्ट: निखिल सिन्हा

Next Article

Exit mobile version