Jamshedpur news.
बागबेड़ा गिद्दीझोपड़ी स्थित बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शनिवार को कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार और उनकी पूरी टीम, जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार समेत ने अन्य ने दौरा कर निर्माण कार्य की प्रगति को देखा. उन्होंने सर्वप्रथम बड़ौदा घाट पर हुए पिलर निर्माण के कार्य को देखा. उसके बाद पाइप को फिल्टर प्लांट तक ले जाने के स्थिति को भी देखा गया. फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के क्रम में फिल्ट्रेशन यूनिट में काम बाकी पाया गया. कार्यपालक अभियंता ने फरवरी तक कंप्लीट होने का आश्वासन दिया है. साथ ही कहा कि जो पानी टंकी ट्रीटमेंट प्लांट के पास है और उससे कनेक्ट है. वहां पर फरवरी महीने से पानी देना शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार ने कहा कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत 17 पंचायतों में पानी की आपूर्ति होना है, लेकिन जलापूर्ति योजना का काम धीमी गति से चल रही है. इस वजह से गर्मी में पीने का पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति रहती है. हर वर्ष जलापूर्ति विभाग आश्वासन देता है और भूल जाता है, इसलिए जब तक जलापूर्ति योजना का काम पूर्ण नहीं होता है और जलापूर्ति देना शुरू नहीं हाेता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि काम के क्वालिटी में किसी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इंटक वेल से ट्रीटमेंट प्लांट तक 14.5 किलोमीटर पाइपलाइन का काम है. इसमें 12 किलोमीटर पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है. बाकी पाइप भी जगह-जगह उपलब्ध करा दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डॉ कविता परमार समेत सुबोध झा, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, राजू सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है