जमशेदपुर में नये साल पर सौगातों की बरसात, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना उतरेगी धरातल पर

नये साल में जमशेदपुर में सौगातों की बरसात होने वाली है. पहले बागबेड़ा स्थित गिद्दी झोपड़ी वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नये साल में बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह व आस-पास के लोगों को पानी मिलने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 2:54 PM

जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित गिद्दी झोपड़ी वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नये साल में बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह व आस-पास के लोगों को पानी मिलने की संभावना है. सात साल पहले शुरू हुई योजना के धरातल पर नहीं उतरने के कारण बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह, करणडीह, परसुडीह समेत 22 पंचायत के 113 गांव, रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में लाखों लोगों की पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. लोग पानी के लिए आज भी तरस रहे हैं. बागबेड़ा महानगर विकास समिति इसको लेकर 389 बार धरना, प्रदर्शन, उपायुक्त कार्यालय का घेराव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का घेराव प्रदर्शन, भूख हड़ताल, छह बार विधानसभा का घेराव, दो बार राजभवन का घेराव व एक बार जमशेदपुर से रांची तक पदयात्रा कर सैकड़ों लोगों के साथ विधानसभा का घेराव कर कर चुकी है.

बन कर तैयार हो चुका है नया बारी क्लब हाउस

योजना के लिये 237.21 करोड़ रुपये की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में हुई थी. 2015 में योजना का शिलान्यास भी किया गया और 2018 तक घर घर योजना से पानी पहुंचाना तय हुआ था. मजदूर नेता अब्दूल बारी के नाम से न्यू बारी क्लब हाउस बन कर तैयार हो चुका है. बारी मैदान को कंपनी द्वारा अधिग्रहण करने के बाद क्लब हाउस भी वहां से हटाया जा रहा है. नया क्लब हाउस साकची गंडक रोड में बनाया गया है. शहर के लोगों को यह जनवरी के अंत में मिल जायेगा.

Also Read: New Year 2023: नये साल में जमशेदपुर शहर को मिलेगी DM लाइब्रेरी और CNG बसों की सौगात
नये लुक में दिखेगा माइकल जॉन, जनवरी में होगा हैंडओवर

बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह का पिछले पांच माह से बंद है. प्रेक्षागृह की कुर्सियों को बदलने के साथ उसके आंतरिक सजावट में बदलाव किया गया है. इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है. यह भी जनवरी के मध्य या अंतिम सप्ताह में हैंडओवर होगा.

टेल्को में एक और नया वॉकिंग पार्क हो रहा तैयार

टेल्को कॉलोनी जाने के रास्ते में सी 1 तालाब के बगल में बने नये पार्क के पास एक और नया वॉकिंग पार्क बनाया जा रहा है. शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन को एक पार्क का रूप दिया जा रहा है. यह पूरा एरिया एक बड़े पार्क का रूप ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version