रात दो बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज पर युवक को पीटती रही युवती, जानें क्या है पूरा मामला
ओवरब्रिज जाने वाली सड़क पर युवती ने युवक को रोका और पीटना शुरू कर दिया. खुद को शास्त्रीनगर का बताने वाला युवक गिड़गिड़ा रहा था. वह कह रहा था कि शराब के नशे में उसने गलती कर दी है दीदी उसे माफ कर दो...
टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज की सड़क पर रविवार की रात लगभग दो बजे से 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस नदारद रही और सड़क पर जाम लगा रहा. यहां छेड़खानी करने का आरोप लगाकर एक युवक की युवती लगातार धुनाई कर रही थी. युवती पहले तो 15 मिनट तक लगातार सड़क किनारे गिराकर युवक को हेलमेट से पीटती रही. उससे भी आक्रोश कम नहीं हुआ तो उसने युवक को ताबड़तोड़ कई तमाचे जड़ िदये. घटनाक्रम देखकर वहां से गुजरने वाले कार, टेंपो व बाइक सवार लोग खड़े हो गये. जाम लगने लगा. इस बीच लोगों ने युवती को रोकने का प्रयास किया तो वह उनसे भी उलझने लगी. इससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
युवक गिड़गिड़ा रहा था लेकिन युवती…
युवती का कहना था वह स्कूटी पर आ रही थी तो युवक लगातार उसका पीछा करते हुए अपशब्द बोल रहा था. परेशान होकर ओवरब्रिज जाने वाली सड़क पर युवती ने युवक को रोका और पीटना शुरू कर दिया. खुद को शास्त्रीनगर का बताने वाला युवक गिड़गिड़ा रहा था. वह कह रहा था कि शराब के नशे में उसने गलती कर दी है दीदी उसे माफ कर दो लेकिन युवती कुछ सुनने-समझने को तैयार नहीं थी. युवती लगातार युवक को तमाचा जड़ रही थी. आधी रात को सड़क पर जाम लग गया. स्थिति तब बिगड़ गयी जब युवती समझाने वाले लोगों से भी उलझने लगी. बीच सड़क पर 45 मिनट तक हंगामा चलता रहा लेकिन पुलिस नदारद रही. तब तक युवती के परिजन भी पहुंच गये.
टेंपो चालक को जड़ दिया तमाचा
युवती के परिचित युवक ने बीच-बचाव कर रहे एक टेंपो चालक को पुलिस के सामने ही तमाचा जड़ दिया. इससे आक्रोशित कई टेंपो चालकों व उसकी पत्नी ने युवती व उसके परिजन को घेर लिया. वे लोग युवती व युवक की पिटाई करना चाहते थे. हालांकि पुलिस ने किसी तरह दोनों को बचाया और युवक को पकड़कर थाना ले गयी.
सड़क पर चलता रहा हंगामा, नदारद रही पुलिस, लोग बनाते रहे वीडियो
आधी रात को स्टेशन ओवरब्रिज सड़क पर हंगामा चलता रहा. लोगों के खड़ा होने से सड़क जाम हो गयी. लोग वीडियो बनाते रहे. लगातार 100 नंबर डायल कर सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं आयी. बाइक सवार एक युवक ने बागबेड़ा लाल बिल्डिंग में जाकर पेट्रोलिंग गाड़ी को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक युवक के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं दिया था. पुलिस ने उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया है.