17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह एवं वर्किंग वीमेन हॉस्टल का होगा निर्माण, प्रस्ताव बनाने का निर्देश

जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में की गयी.जिले में बालिका गृह एवं वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये.

उपायुक्त की अध्यक्षता में बाल संरक्षण इकाई की हुई समीक्षा बैठक

संप्रेक्षण गृह, बाल गृह, विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, ओल्ड एज होम में दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी

जमशेदपुर :

जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिले में किशोर न्याय अधिनियम एवं नियमावली तथा समाज कल्याण विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित विभिन्न संस्थानों की गतिविधियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिले में संचालित संप्रेक्षण गृह, बाल गृह, विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, ओल्ड एज होम में रह रहे बच्चों एवं बुजुर्गों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही जिले में बालिका गृह एवं वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये. मिशन वात्सल्य योजना, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर आदि की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि बाल संरक्षण गृहों में रहने वाले बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें. साथ ही विभिन्न शारीरिक-मानसिक गतिविधि कराने, नियमित अंतराल पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराने के निर्देश दिये.इन बच्चों को बेसहारा और उपेक्षित होने से बचाएं : डीसीडीसी ने कहा कि बाल संरक्षण समिति यह सुनिश्चित करे कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 0 से 18 वर्ष के बच्चे बेसहारा और उपेक्षित न महसूस करें. नवजात, परित्यक्ता, बेसहारा, लावारिस, कचरा चुनने वाले उपेक्षित बच्चे, बाल श्रमिक, बाल विवाह, बाल वेश्यावृत्ति, असाध्य रोगों से पीड़ित बच्चे पर विशेष ध्यान दें. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें