Jamshedpur news. मानगो हाट में किसानों को बैठने के लिए जगह मुहैया करायी जाये : माझी बाबा

सब्जी विक्रेता मेन रोड पर बैठते हैं, फिर भी बाजार समिति उनसे महसूल वसूलता है

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 7:59 PM

Jamshedpur news.

मानगो डिमना चौक स्थित मुर्मू कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को माझी बाबा दीपक राज मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कृषि उत्पादन बाजार समिति के अंतर्गत आने वाले हाट को लेकर विचार विमर्श किया गया. दीपक राज मुर्मू ने कहा कि मानगो हाट किसानों के लिए बना है. लेकिन व्यापारी किसानों को हाट के अंदर बैठने ही नहीं देते हैं. मजबूरन वे डिमना रोड मुख्य सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते हैं. मानगो हाट के बाजार मास्टर इन सब्जी बेचने वालों से महसूल भी वसूलती है. बाजार समिति सख्ती बरतते हुए हाट के अंदर बने शेड को खाली करवाये और किसानों को वहां बैठाये. बाजार समिति मानगो हाट में हुई अतिक्रमण को नहीं हटाती है, तो आदिवासी-मूलवासी समाज सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर बाजार समिति प्रबंधन का पूरजोर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि मानगो हाट की जमीन को अतिक्रमणकारी व्यापारियों के साथ बाजार समिति सांठ-गांव करने की कोशिश नहीं करे. किसानों के साथ न्याय होना चाहिए. इसके लिए जल्द ही आदिवासी-मूलवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से मिलेगा. साथ ही कृषि उत्पादन बाजार समिति के बोर्ड के चेयरमैन से भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version