Jamshedpur news. झारखंड से भूख और कुपोषण को समाप्त करना ही रोटी बैंक का लक्ष्य : मनोज मिश्रा

रोटी बैंक ने मनाया स्थापना दिवस, 10 हजार लोगों को खिलाया खाना

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:01 PM

Jamshedpur news.

रोटी बैंक का बुधवार को 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसे लेकर साकची गोलचक्कर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 10 हजार लोगों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखंड से भूख और कुपोषण को समाप्त करना ही रोटी बैंक का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2015 में रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना इसी साकची गोलचक्कर से हुई थी, उस दौरान सिर्फ 10 लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हुए अब हमने हर दिन दो हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य को हासिल कर लिया है. कार्यक्रम के दौरान मनोज मिश्रा ने रोटी बैंक के माध्यम से गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए नये कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की है. इसके साथ ही आगामी फरवरी से झारखंड के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रोटी बैंक मंच प्रदान करेगा, जिसका नाम होगा कौन बनेगा जीनियस कार्यक्रम की रूप रेखा जल्द घोषित कर दिया जायेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी रवींद्र चौबे, पूर्वी घोष, ऋषि गुप्ता, किशोर वर्मा, सालावत महतो, रेणु सिंह, अनिमा दास, सुभश्री दत्ता, विश्वजीत सिंह, अनूप, हरदीप सिद्दू, हरिश्चंद्र सबलोक, धर्मेंद्र, जगरनाथ महंती, मंजू शर्मा, रिमझिम, अखिलेश शर्मा, सावित्री देवी, शोभा देवी, सरोज देवी, रोहित, धर्मा राव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version